आपदाउत्तराखंड

यमुनोत्री के राना गांव में घुसा पानी

ग्रामीणों ने जागकर डर के साय में गुजारी रात

देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को मौसम ने फिर करवट बदली। दोपहर को देहरादून में झमाझम बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, सभी जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना है। खासकर देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश हो सकती है। वहीं, प्रदेशभर में आज सुबह से ही बादल छाए हैं। मसूरी में घने बादल के साथ ही कोहरा भी छाया हुआ है।
यमुनोत्री क्षेत्र से लगे राना गांव में सड़क का मलबा और पानी लोगों के घरों के आंगन तक पहुंच गया। पानी देखकर ग्रामीणों ने रात जागकर गुजारी। केदार सिंह चौहान का आवासीय मकान मलबे की चपेट में आने से परिवार सहित रातभर बाहर रहे। ग्रामीणों ने राना चट्टी दागुड़गांव निषणी निर्माणाधीन सड़क के ठेकेदार व विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। इस गांव में पहले भी कई बार मलबा आ चुका है। उधर, बारिश के कारण वन्य जीव विहार के नैटवाड़ बैरियर के पास करीब 25 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया। मोटर मार्ग के बंद होने से गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र के 42 गांव का तहसील मुख्यालय से संपर्क कट गया है। वहीं, भारी मलबा आने से सड़क पर खड़ा एक वाहन भी मलबे में दब गया।

Related Articles

Close