
देहरादून। उत्तराखण्ड में बुधवार को सड़कों पर मौत पसरी रही। अलग-अलग हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि मेरठ से केदारनाथ आए श्रद्धालुओं को कार खाई में गिरने से उसमें सवार 4 लोग लापता हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है। हादसों दर हादसों से प्रदेश दहल गया है। केदारनाथ से लौट रहे थे मेरठ के श्रद्धालु
बदरीनाथ हाईवे पर कौडियाला के पास हुआ हादसा
देहरादून। बदरीनाथ हाईवे के पास कौडियाला में केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की कार खाई में गिर गई। पुलिस चौकी ब्यासी से हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। नदी किनारे यात्रियों के सामान मिले हैं।
बुधवार सुबह केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे मेरठ के यात्रियों का वाहन हादसे का शिकार हो गया। घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू टीम अत्यधिक विषम परिस्थितियों में रस्सी की सहायता से खाई में उतरी। टीम को नदी किनारे गाड़ी की नंबर प्लेट,कैरी बैग,मोबाइल व आधार कार्ड मिले, जिससे ये अनुमान लगाया कि गाड़ी नदी में गिर गई है।
नदी का जलस्तर बढ़ा होने व बहाव अत्यधिक तेज होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी हुई। वहीं इस दौरान मौके पर मिले आधार कार्ड से परिजनों को सूचित किया गया। रेस्क्यू अभियान अभी जारी है।
इनके आधार कार्ड मिले
-पंकज शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी शास्त्री नगर मेरठ उम्र 52 वर्ष
-गुलवीर जैन पुत्र दर्शन लाल जैन निवासी शास्त्री नगर मेरठ उम्र 40 वर्ष
-नितिन पुत्र राजेश निवासी शास्त्री नगर मेरठ उम्र 25 वर्ष व
-हर्ष गुर्जर पुत्र संजय निवासी काजीपुर मेरठ उम्र 19 वर्ष
हरिद्वार में अलग-अलग हादसों में 5 लोगों की मौत, 3 घायल
मंगलौर से कार खड़े ट्रक से टकराई, हरिद्वार हाईवे पर पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर
हरिद्वार। हरिद्वार के रुड़की में अलग-अलग 2 सड़क हादसों में दो छात्रों समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शवों को रुड़की सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। चिकित्सकों ने घायलों की हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 6 बजे एक ऑल्टो कार हरिद्वार से दिल्ली की तरफ जा रही थी। जैसे ही कार दिल्ली रोड पर मंगलौर बस स्टैंड के पास पहुंची तो अचानक कार के सामने एक व्यक्ति आ गया। व्यक्ति को बचाने के चक्कर में कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस दौरान कार की चपेट में आकर मंगलौर निवासी महफूज (60 वर्ष) की मौत हो गई। दूसरी तरफ कार सवार दो लोगों की भी मौत हो गई। कार में सवार अन्य 3 तीन लोग गंभीर रुप से घायल हैं। घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण घायलों को हाय सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं, कार सवार मृतकों और घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं, दूसरी घटना हरिद्वार हाईवे पर रजवाड़ा फार्म हाउस के पास हुई। घटना के मुताबिक, रुड़की कॉलेज में बीए के बाइक सवार 21 वर्षीय सुमित पुत्र धर्मराज और प्रदीप 20 वर्ष पुत्र बिजेंद्र निवासी शांतरशाह थाना बहादराबाद को पीछे से आ रहे पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुमित गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने सुमित को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।