उत्तराखंडप्रशासनिक खबरें
डीएम ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, बोले-दुर्घटनाओं पर लगे अंकुश

उत्तरकाशी। मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी रूहेला ने कहा कि सड़़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर सुरक्षात्मक उपाय किए जाए किस सड़क मार्ग पर कितनी दुर्घटनाएं किन कारणों से हुई है सड़़क वॉर विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश लोनिवि को दिए। ताकि सुरक्षात्मक उपाय जैसे क्रेश बेरियर,साइनेज, पैराफिट लगाने एवं अंधे मोड़ों की कटिंग आदि कार्य किया जा सकें। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए तेज रफ्तार एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस को दिये। इसके अतिरिक्त ओवर लोडिंग औऱ नशे की हालत में वाहन चलाना और मोबाइल में बात करते हुए वाहन चलाने वालों के खिलाफ़ चालानी कार्रवाई करने को कहा। इसके अंर्तगत परिवहन विभाग ने 96 एवं पुलिस ने 254 लोगों के चालान किये। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रायः देखा गया है कि दोपहिया वाहनों में ट्रिपल सवारी भी बैठाई जाती है इसलिए ऐसे दोपहिया चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाय। हेलमेट का प्रयोग न करने और सीट बेल्ट न पहनने के कारण परिवहन विभाग ने 117 एवं पुलिस ने 199 वाहन चालकों के चालान किए। जिले में लोक निर्माण विभाग के पास 250 दुर्घटना सम्भावित स्थल चिन्हित है। जिसके सापेक्ष 166 स्थलों का सुधार कार्य किया गया है। एनएच के पास 119 के सापेक्ष 25 में सुधार कार्य किया गया। बीआरओ के पास 24 दुर्घटना सम्भावित स्थल चिन्हित है जिसके सापेक्ष 16 में सुधार कार्य किया गया।
जिलाधिकारी ने सड़क महकमें के सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया कि अपने-अपने डिवीजन के अन्तर्गत अवशेष दुर्घटना संभावित स्थलों का अबिलम्ब सुधार किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा जिन सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उन्हें आरटीओ से पास कराई जाए। जिलाधिकारी ने आरटीओ को लंबित पुरानी सड़कों को पास कराने के निर्देश दिए। तथा जहां सड़क मार्ग पर कमियां है उन्हें सम्बंधित कार्यदायी संस्था से दुरुस्त कराने को कहा। पीएमजीएसवाई के अंर्तगत किसानों की भूमि का मुआवजा समय से वितरण करने के निर्देश दिए। डीएम ने पीएमजीएसवाई के सभी डिवीजनों से प्रतिकर भुगतान की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश ईई को दिए।
राहत राशि के प्रकरणों को लेकर जिलाधिकारी ने लंबित मजिस्ट्रियल जांच के लिए सम्बंधित एसडीएम को पत्र जारी करने को कहा। ताकि वाहन दुर्घटना में मारे गए लोगों के आश्रितों को मुआवजा राशि समय से दी जा सकें। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने एम्बुलेंस और 108 में जीपीएस लगाने के निर्देश सीएमओ को दिए। सभी एम्बुलेंस की ट्रेकिंग आपदा कंट्रोल रूम से करने को कहा। जिलाधिकारी ने ट्रैफिक जागरूकता एवं नियमों को लेकर गुड समेरिन बोर्ड्स (सूचना पट्ट) जिला अस्पताल के अलावा सीएचीसी में भी लगाने के निर्देश सीएमओ को दिए।
बैठक में अधीक्षण अभियंता लोनिवि डीएस ह्यांकी, सीएमओ डॉ केएस चौहान,आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल,एआरटीओ मुकेश सैनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। एसडीएम शालनी नेगी, ईई एनएच राजेश पंत, ईई लोनिवि प्रवीण कुश आदि अधिकारी वर्चुअल जुड़े रहे।