उत्तराखंडसिटी अपडेट
इनरव्हील क्लब की प्रेसिडेंट बनी मोनिका गर्ग

ऋषिकेश, 21 जुलाई। इनरव्हील क्लब द्वारा इंस्टॉलेशन डे का आयोजन किया गया ।जिसमें इनरव्हील क्लब की प्रेसिडेंट पद के लिए मोनिका गर्ग को एवं सेक्रेटरी के लिए मीनाक्षी भंडारी को चुना गया । पूर्व (प्रेजिडेंट) अध्यक्षा राधा जैन द्वारा वर्तमान अध्यक्षा (प्रेसिडेंट) मोनिका गर्ग को इनरव्हील का कॉलर पहनाकर आने वाले वर्ष के लिए कार्यों भार सौंपा गया। साथ में टीम को भी कार्यभार सौंपा गया। इनर व्हील क्लब द्वारा पिछले कई सालों से तीर्थ नगरी ऋषिकेश में समाज की सेवा के लिए सामाजिक कार्य का आयोजन किया गया है। इनरव्हील क्लब द्वारा समय-समय पर निर्धन बालिकाओं और महिलाओं के लिए उनको स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान एवं अन्य कार्य करके अपने समाज को सुदृढ़ बनाने का कार्य किया जाता है। इस अवसर पर इनरव्हील फाउंडर रश्मि अग्रवाल एवं चार्टर्ड प्रेसिडेंट रेचल रॉय की उपस्थिति मे इंस्टॉलेशन डे पर हेल्थ संबंधित थीम के चलते चैरिटेबल फिजियोथैरेपी क्लीनिक गंगा नगर गली नंबर 8 में स्थित क्लीनिक में फिजियोथैरेपिस्ट साक्षी को इलाज से संबंधित सामग्री एवं दवाई उपलब्ध कराई गई ।भविष्य में आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी अवगत कराई गई। इनरव्हील क्लब के अध्यक्ष मोनिका गर्ग द्वारा बताया गया कि हमारे क्लब का मुख्य उद्देश्य है कि हम ब्रेस्टफीडिंग से महिलाओं को हाइजीन जानकारी से संबंधित कैंप का आयोजन करने जा रहे हैं। भविष्य में हम पर्यावरण से संबंधित पर्यावरण जागरूकता अभियान भी चलाएंगे। कैसे हम अपने वातावरण को शुद्ध सकते हैं। पॉलिथीन एवं प्लास्टिक की बोतलों को उनको बायो मशीन द्वारा निस्तारण करके वातावरण को स्वच्छ बनाया जा सकता है। इस अवसर पर क्लब के मेंबर कविता मल्होत्रा, शकुंतला राजपूत, राधा जैन, राधा चौहान ,राखी गर्ग, सीता पवार, शिवानी गुप्ता, विनीता नौटियाल, प्रियंका अग्रवाल, रीना शर्मा आदि क्लब मेंबर उपस्थित रहे।