अपराधउत्तराखंड

नाबालिग के अपहरण और रेप का आरोपी मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार

लक्सर। खानपुर थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम महताब है, जो यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के सीकरी का रहने वाला है। खानपुर थानाध्यक्ष अरविंद रतूड़ी ने बताया बीती 5 जून को खानपुर थाना क्षेत्र निवासी एक ग्रामीण ने शिकायत दी थी कि जंगल में घास लेने गई उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया गया है।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी 46 वर्षीय महताब के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि महताब ने पहले ही दो शादी की हुई है। तीसरा निकाह करने के उद्देश्य से उसने नाबालिग लड़की का अपहरण किया है।
खानपुर थाने की पुलिस टीम ने बीती 30 जून को यूपी के पुरकाजी से पीड़िता को सकुशल बरामद किया। पीड़िता के बयान के आधार पर सामने आया कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया है। आरोपी मेहताब गिरफ्तारी के डर से ठिकाने बदल बदल कर पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन आखिर वो पुलिस हत्थे चढ़ ही गया।

Related Articles

Close