उत्तराखंडशहीद

शहीद प्रदीप रावत का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता- ताजेंद्र नेगी

ऋषिकेश 12 अगस्त। शहीद प्रदीप रावत की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी ताजेंद्र सिंह नेगी ने शहीद प्रदीप रावत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

शुक्रवार को परशुराम चौक के समीप शहीद प्रदीप सिंह रावत के स्मृति द्वार पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर जनसंपर्क अधिकारी ताजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि जिस घर, परिवार से सैनिक निकलते हैं, वह घर और परिवार पूजनीय होता है। उस परिवार पर ईश्वर की विशेष कृपा होती है। कहा कि हमीर ने देश सेवा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, ऐसे सच्चे देशभक्त समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनते है। कहा कि हमीर आज हमारे दिलों और दिमाग में आज भी जिंदा हैं।

कहा कि शहीद प्रदीप रावत का यह बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है, देश, समाज सदैव प्रदीप रावत का ऋणी रहेगा। आज प्रदीप रावत जैसे सच्चे वीर सपूतों की आवश्यकता है। इस मौके पर शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।

इस मौके पर शहीद प्रदीप रावत के पिता कुंवर सिंह रावत, शहीद हमीर पोखरियाल के पिता जयेंद्र सिंह पोखरियाल, टेक सिंह रावत, पार्षद शिव कुमार गौतम, कौशल बिजल्वाण, सुरेंद्र कैंतुरा, सुमित पंवार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Close