उत्तराखंडशहर में खास
*एसआरएचयू में मनाया गया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस*
विश्वविद्यालय में विभाजन के दौरान की स्मृतियों के संबंध में चार दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित

डोईवाला- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कैंपस में प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें विभाजन के दौरान की स्मृतियों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है।
एसआरएचयू के कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ को समर्पित एक विशेष फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि भारत के विभाजन के दौरान करीब 5 से 10 लाख लोगों की मौत हुई थी। साथ ही यह विभाजन लाखों लोगों के पलायन की दर्दनाक घटना का वजह बना है। इन्हीं की याद में भारत सरकार ने 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से युवाओं व लोगों को विभाजन की विभीषिका से अवगत करवाया जा रहा है। इस दिवस को मनाए जाने के पीछे यह भी उद्देश्य है कि लोग इस बात को समझें और जानें की आज़ादी के लिए हमारे लाखों लोगों को जान की कुर्बानी देनी पड़ी। डॉ.धस्माना ने कहा कि आगामी 15 अगस्त तक प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इस दौरान डॉ.राजेंद्र डोभाल, डॉ.सीएस नौटियाल, डॉ.दुष्यंत गौड़, डॉ.संजॉय दास आदि मौजूद रहे।