उत्तराखंडस्वास्थ्य

रोटरी क्लब व प्रसाद हॉस्पिटल ने निशुल्क महिला परीक्षण कैम्प लगाया

ऋषिकेश। रोटरी क्लब व प्रसाद हॉस्पिटल ऋषिकेश के संयुक्त तत्वधान में आयोजित निशुल्क महिला परीक्षण कैम्प आज रविवार को प्रसाद हॉस्पिटल में आयोजित किया। वरिष्ठ डॉक्टर सावित्री उनियल , भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष बीना जोशी , नारी स्वाभिमान ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश चौधरी , रोटरी अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ,डॉक्टर रितु प्रसाद व डॉक्टर हरिओम् प्रसाद ने दीप प्रज्वलित करके किया ।

डॉक्ट रितु प्रसाद ने बताया शिविर में 115 रजिस्ट्रेशन हुए , सभी जरूरतमंद महिलाओं का डिजिटल वीडियो colpscopy , ट्रांसवेजाइनल अल्ट्रासाउंड (TVS)किया गया इस कैंप का मेन उद्देश्य स्क्रीनिंग प्रोग्राम था जिसमें सर्वाइकल कैंसर को प्रारंभिक स्टेज में पता करके और उसका इलाज शुरू हो जाए इस शिविर में कई महिलाएं देखी गई जिनको लंबे समय से सफेद पानी की शिकायत थी बार बार गर्भपात होना प्राइमरी व सेकेंडरी इनफर्टिलिटी के मरीज बच्चेदानी की रसौली वा ओवेरियन सिस्ट जैसे काफी मरीज देखे गए इन सब मरीजों को सही स्वास्थ्य की सलाह दी गई यह कैंप हर साल की तरह हम आशा करते हैं कि आगे भी इस तरह का कैंप का आयोजन करते रहे जिससे जरूरतमंद महिलाओं को लाभ मिल सके ।इस कैम्प के माध्यम से अमेरिकन मशीन द्वारा जाँच में १३ महिलाओ में गर्भाशय के मुख के कैन्सर के प्रारम्भिक लक्षण पाए गए ।
रोटरी अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया की प्रसाद हॉस्पिटल द्वारा हर साल निशुल्क कैम्प लगाया जाता है । रोटरी द्वारा क्लब के सभी डाक्टर के सहयोग से समय समय पर मेडिकल कैम्प लगाए जा रहे है । रोटरी सचिव विशाल तायल के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया ।
डॉक्टर विनीता पूरी , डॉक्टर हरीश दिवेदी , डॉक्टर राजेश अग्रवाल , नवीन बंसल , नितिन गुप्ता , गोपाल अग्रवाल , जितेंद्र बरतवाल , सुशील गोयल , हिमांशु गुलाटी , डा.डीके श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता डॉ रवि कौशल, संजय बंसल, मनीष राजपूत, अशोक अग्रवाल, राजीव गर्ग, सुशील गोयल, मीनू ढंग, डॉक्टर रैना, डॉ अजय गैरोला, डॉक्टर अरुण, गोपाल प्रसाद, सत्येंद्र शर्मा, मेहरबान बिष्ट , आदि उपस्थित थे

Related Articles

Close