उत्तराखंडपुलिस डायरी

तीर्थनगरी ऋषिकेश में दो शव बरामद

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश से बुधवार को दो शव बरामद हुए। पहला शव बैराज जलाशय  से बरामद हुआ, जबकि दूसरा शव सौंग नदी में मिला। एसडीआरएफ टीम द्वारा दोनों शवों को निकाला गया और स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस अब दोनों शवों की शिनाख्त में जुटी है।
बुधवार को एसडीआरएफ की टीम को सूचना मिली कि पशुलोक बैराज में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा है। सूचना पर एसडीआरएफ फ्लड टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर रोप की सहायता से बैराज में उतरकर शव को बाहर निकाला गया। शव लगभग 1 माह पुराना प्रतीत हो रहा है। शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। इसके अलावा थाना रायवाला द्वारा टीम को सूचित किया गया कि सौंग नदी, रायवाला में टापू के पास एक शव दिखाई दे रहा है। सूचना पर ढालवाला से इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण टीम के साथ रेस्क्यू उपकरणों साथ के घटनास्थल पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम द्वारा सौंग नदी में राफ्ट की सहायता से एक व्यक्ति के शव को किनारे लाया गया। इसके शव को बॉडी बैग द्वारा मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

Related Articles

Close