उत्तराखंडशहर में खास

डेंगू के खिलाफ मुनिकीरेती पालिका ने छेड़ी जंग

वार्डों में वृहद स्तर पर हो रहा कीटनाशक दवा एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव

-पंपलेट बांटकर भी डेंगू के प्रति कर रहे जागरूक

ऋषिकेश । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने क्षेत्र में डेंगू की रोकथाम हेतु जंग छेड़ दी है। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि डेंगू की रोकथाम हेतु निकाय के प्रत्येक वार्ड में कीटनाशक दवा एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है, साथ ही क्षेत्रवासियों को डेंगू से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु पंपलेट भी बांटे जा रहे हैं।
अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह ने बताया कि नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के आसपास क्षेत्रों में डेंगू संक्रमण के मामले लगातार सामने आने लगे हैं। उन्होंने बताया कि डेंगू का मुख्य वाहक एडीज मादा मच्छर है, जो कि अधिकांशतः दिन में काटता है। बताया कि यह मच्छर साफ एकत्र पानी में ही अपने लार्वा पैदा करता है, इसकी रोकथाम हेतु प्रतिदिन क्षेत्र में पर्यावरण मित्रों के सहयोग से वृहद स्तर पर कीटनाशक दवा सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग नरेंद्रनगर नगर के साथ निकाय की डेंगू टॉस्क फोर्स प्रत्येक वार्ड के घरों में जमा पानी(कूलर, फ्रिज, पुराने टायरों आदि में) में पैदा हुए डेंगू लार्वा का निरीक्षण कर रही है। लार्वा पाए जाने पर तत्काल ही एंटी लार्वा कीटनाशक दवा का छिड़काव कर उन्हें नष्ट किया जा रहा है। डेंगू टॉस्क फोर्स के इंचार्ज विवेक भंडारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को डेंगू से सुरक्षा हेतु वार्ड 1 से 11 तक पूर्णानंद स्कूल, मधुबन आश्रम मार्ग, मुनिकीरेती, भजनगढ, 14 बीघा, राजीव ग्राम, सकलानी विहार, शांतिनगर, बसंत विहार, चीनी गोदाम, हिल्ट्रान, अमर कालोनी आदि में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग नरेंद्रनगर और निकाय की टीम द्वारा वार्ड 07 में डेंगू से सुरक्षा के प्रति क्षेत्रवासियों को पंपलेट बांटकर जागरूक किया गया है। उन्होंने बताया कि निकाय की ओर से प्रतिदिन डेंगू से सुरक्षा हेतु युद्धस्तर पर कार्य जारी है।

Related Articles

Close