उत्तराखंडजनहित

नेत्र जांच शिविर में 63 चालक परिचालक हुए लाभांवित

ऋषिकेश। नैशनल ड्राइवर डे के उपलक्ष में श्यामपुर स्थित इंडियन ऑइल पेट्रोल पंप देवभूमि फिलिंग स्टेशन में इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जाच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें इंधन खरीदने आए वाहनों के चालक परिचालक का नेत्र परीक्षण, शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच की गई।

निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ इंडियन ऑइल के सहायक प्रबंधक श्री सुधांशु चौधरी ने किया। इस अवसर पर सुधांशु चौधरी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं होने का एक मुख्य कारण चालाक की कमजोर नजरे भी होती हैं परंतु जागरूकता नहीं होने के कारण चालाक अक्सर नेत्र जांच नहीं करवाते इसलिए चालकों की सुविधा हेतु इंडियन ऑइल नेत्र जांच शिविर का नियमित रूप से आयोजन करती रहती है।

डॉक्टर दिव्य शर्मा द्वारा अपनी टीम सहित 63 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। शिविर में अधिकतर लोगों की नजरो में कमी पायी गयी जिनको नजर का चश्मा लगाने की सलाह दी गई व चश्मा फ्रेम मुफ्त दी गई । 2 चालकों की आखों में मोतियाबिंद की शिकायत मिली जिनको ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गयी ।

शिविर में वाहन चालाक व परिचालकों को जागरूक करने के उद्देशय से यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई।

शिविर आयोजन में इंडियन ऑइल के फ्लीटकार्ड मार्केटिंग ऑफिसर हर्षित गुप्ता, आशीष अग्रवाल, लविश अग्रवाल, पंकज कुमार, पुनीत शर्मा, अबीर हसन आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा ।

 

Related Articles

Close