उत्तराखंडपुलिस डायरी
एसआईटी ने पटवारी वैभव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

ऋषिकेश। अंकिता भंडारी मर्डर केस केस में पटवारी वैभव प्रताप सिंह के घटना के अगले दिन अवकाश पर जाने के बाद उसकी भूमिका संदेह के घेरे में आ गई थी। 19 सितंबर की शाम को वीरेंद्र सिंह भंडारी के फोन पर उनकी बेटी अंकिता भंडारी की गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराने के बाद पटवारी वैभव प्रताप सिंह अचानक छुट्टी पर चला गया। जिला प्रशासन ने मामले में पटवारी की संदिग्ध भूमिका को देखते हुए उसको निलंबित करने के साथ थलीसैंण तहसील में अटैच कर दिया। इसके साथ एसडीएम लैंसडाउन को मामले की जांच सौंपने के साथ पटवारी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के निर्देश दिए। घटना के बाद से पटवारी का फोन नंबर लगातार स्विच ऑफ आ रहा था। सूत्रों के मुताबिक एसआईटी ने पटवारी वैभव प्रताप सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है पूछताछ के बाद एसआईटी मामले में पटवारी वैभव प्रताप सिंह की भूमिका का खुलासा करेगी।