
देहरादून।उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल की भविष्यवाणियां लंबे समय से एकदम सटीक साबित हो रही है ,इस श्रंखला में उन्होंने सितंबर के प्रथम सप्ताह में पूरे महीने का भविष्यफल बताते हुए कहा था कि सितंबर का पूरा महीना सामाजिक और राजनीतिक रूप से उथल-पुथल भरा रहेगा और सचमुच एक तरफ विधानसभा में बैक डोर भर्ती प्रकरण पर राजनीतिक तो दूसरी तरफ अंकिता भंडारी हत्याकांड में सामाजिक उथल-पुथल रही
पूछे जाने पर आज अक्टूबर माह का भविष्यफल बताते हुए उन्होंने कहा है कि 30 सितंबर को दैत्य गुरु शुक्र अपनी नीच राशि कन्या में अस्त हो गए हैं ,जो 26 नवंबर 2022 तक इसी स्थिति में रहेंगे इसलिए विवाह तथा अन्य विशेष शुभ कार्य वर्जित रहेंगे दैत्य गुरु शुक्र ऐश्वर्या और भोगो के स्वामी है इसलिए अक्टूबर में पड़ रही दीपावली पर भी बाजार में मंदी का असर पड़ सकता है एक तरफ लोगों का उत्साह फीका रहेगा तो दूसरी तरफ राजनीति में तूफान रहेगा बड़े-बड़े दिग्गज धराशाई हो सकते हैं तो कुछ विशेष राशियों के राजनीतिज्ञों की लॉटरी लग सकती है
आचार्य घिल्डियाल बताते हैं कि 12 अक्टूबर को सौरमंडल के बड़े ग्रह शनि देव मकर राशि में मार्गी हो रहे हैं जो जुलाई में वक्री हो गए थे उनके मार्गी होने से मंत्र और यंत्र साधना से उपचार कराने के फल स्वरुप मेष, धनु और मीन राशि के जातकों के लिए अखंड साम्राज्य योग बन रहा है इसलिए आवश्यक है ,कि इन राशियो के लोगों को अपनी कुंडलियों का विश्लेषण करवा कर इस शुभ अवसर का लाभ उठाना चाहिए तो दूसरी तरफ कन्या राशि और वृश्चिक राशि के लोग पीड़ा में रहेंगे उनको भी कुंडली का विश्लेषण करवा कर उपचार कराना चाहिए,शनिदेव के मार्गी होने से लोगों का जो विश्वास न्याय व्यवस्था से डगमगा रहा था वह फिर से स्थापित होगा शासन और प्रशासन के प्रति भी लोगों का विश्वास बढ़ेगा।