उत्तराखंडप्रशासनिक खबरें

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले बदरीनाथ पहुंचे सीएम धामी पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट का लिया जायजा

21 को सुबह 7ः30 बजे पहुंचेगें मोदी

चमोली। दीपावली से ठीक पहले 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बदरीकेदार दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए तड़के 7ः30 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान मंदिर समिति (के कर्मचारियों ने सीएम का हेलीपैड पर स्वागत किया।
बदरीनाथ धाम पहुंचकर सीएम धामी ने जिलाधिकारी से मास्टरप्लान के तहत चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। साथ ही पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे से प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर सुरक्षा व्यस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। बता दें कि दिवाली से पूर्व माणा में प्रधानमंत्री मोदी सेना के जवानों को दीपावली की शुभकामना भी देंगे।
इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बदरीनाथ मास्टर प्लान पर तेजी से काम चल रहा है और दिसंबर 2023 तक सभी काम खत्म करने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को यहां पहुंचेंगे और कुछ सड़कों और हेमकुंड रोपवे का शिलान्यास करेंगे। जिसके बाद पीएम मोदी केदारनाथ धाम भी जाएंगे जहां वह केदारनाथ केबल कार की आधारशिला रखेंगे। पीएम माणा गांव भी जाएंगे और स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Related Articles

Close