उत्तराखंडखेल

मुख्यमंत्री हुतूतू बोल उतरे दंगल में

भारतीय खेलों में कबड्डी सबसे लोकप्रिय खेलः धामी

कबड्डी मैच में खिलाडियों से किए दो-दो हाथ
हरिद्वार में शुरू हुई 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार हरिद्वार पहुंचकर 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम ने कबड्डी में भी हाथ आजमाया और खिलाड़ियों के बीच हूतूतू बोलकर उन्हें छकाने की कोशिश की। वहीं, अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा कि वह युवाओं के बीच आकर खासे उत्साहित हो जाते हैं। भारतीय खेलों में कबड्डी सबसे लोकप्रिय खेल है। वह बचपन में खूब कबड्डी खेलते थे। वह इस आयोजन के लिए भारतीय कबड्डी एसोसिएशन का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।
बता दें कि 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में देशभर से आए खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। सीएम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। खेलकूद से शरीर तंदुरुस्त रहता है। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है लेकिन किसी भी खेल के लिए स्पोर्ट्समैनशिप बहुत जरूरी है। खेल के बाद जब सभी खिलाड़ी हाथ मिलाते हैं। यही सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि भारत में खेल को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी द्वारा खेलो इंडिया अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नई-नई प्रतिभाएं उभरकर आ रही हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खेल का मैदान हमें जीवन जीने का सलीका सीखाता है। खेल में कभी खिलाड़ी गिरता है, कभी संभलता है। कभी जीतता है, तो कभी हारता है। लेकिन वह निरंतर आगे बढ़ता रहता है। खेल हमें अनुशासन सीखाता है। पीएम मोदी के नेतृत्व में आज खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिल रहे हैं। वैश्विक पटल पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से पीएम मोदी लगातार उनसे संवाद करते हैं। किसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जा रहे खिलाड़ियों का भी पीएम मोदी हमेशा हौसला बढ़ाते हुए दिखते हैं। यह नया भारत है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मैच में कभी हार होती है, तो कभी जीत होती है। खेल का मैदान हमारे जीवन के जैसा ही है। कभी हम सफल होते हैं, कभी विफल होते हैं। वहीं, मैच के बाद जब सब खिलाड़ी एक दूसरे के गले लगकर हाथ मिलाते हैं, तो यही खेल की असली पूंजी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की अच्छी नीतियों के चलते होनहार खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिल रहे हैं और वह खेल के क्षेत्र में बेहरत प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, इस मौके पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी, वरिष्ठ बीजेपी नेता मदन कौशिक, विधायक यतीश्वरानंद आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Close