उत्तराखंडपुलिस डायरी
सट्टे की खाईबाड़ी करते एक आरोपी गिरफ्तार, नगदी व सट्टा नोटबुक बरामद

देहरादून, 17 नवंबर। कोतवाली नगर देहरादून पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए करीब ढाई हजार रूपये नगद व सट्टा नोटबुक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक जुआ खेलने व सट्टे की खाईबाडी करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही के लिए थाना स्तर पर टीम गठित की गई थी। जिसको लेकर गठित पुलिस टीम ने थानाक्षेत्र मे स्थापित स्थानीय सूचना तंत्र व खास मुखबिरो को सक्रिय किया और अलग-अलग समय व स्थानो पर प्रभावी रूप चैकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान थाना क्षेत्र से इंद्रेश नगर कावली रोड से राजकुमार पुत्र सीता प्रसाद निवासी ग्राम तबरकपुर थाना तितरो, सहारनपुर हाल निवासी इंद्रेश नगर, निकट दुर्गा मंदिर, कावली रोड, देहरादून को सटटे की खाईबाडी करते एक नोटबुक, 2465 रूपये नगद व एक पेन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक कृष्ण कुमार, कांस्टेबल राजेश कुमार व राहुल सैनी शामिल रहे।