
ऋषिकेश। एंटीबायोटिक दवाओं के प्रति रोगाणुरोधी प्रतिरोध को रोकने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश की ओर से शनिवार को आस्थापथ पर जनजागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में संस्थान के विभिन्न विभागों के फेकल्टी सदस्यों सहित हेल्थकेयर वर्करों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।
शनिवार को आयोजित रैली को एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर( डॉक्टर) मीनू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रोफेसर मीनू सिंह ने कहा कि एंटीबायोटिक दवाओं का अनावश्यक उपयोग रोकने के लिए आम जनमानस को विशेषतौर से जागरुक होने की आवश्यकता है। उन्होंने रैली के प्रतिभागियों से आह्वान किया कि लोगों को एंटीबायोटिक के प्रतिरोध के बारे में विस्तार से समझाया जाए। वॉकथॉन रैली एम्स के गेट नंबर- एक से शुरू होकर आस्थापथ से होते हुए आवास-विकास कॉलोनी पहुंची और वापस एम्स परिसर में संपन्न हुई। रैली में शामिल प्रतिभागियों विभिन्न बैनर और स्लोगन लिखी तख्तियों से आम लोगों को जागरुकता का संदेश दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में मेडिकल और नर्सिंग के छात्र-छात्राएं शामिल थे।