उत्तराखंडपुलिस डायरी
चोरी की दो स्कूटी के साथ युवक गिरफ्तार
रात के अंधेरे में घर के अंदर से चोरी की थी दोनों स्कूटी

ऋषिकेश। कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने रात के समय घर के अंदर से दो एक्टिवा स्कूटी चोरी करने वाले शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी की गई दोनों एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई हैं।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक बीते 20 नवंबर को धीरज मखीजा पुत्र रविराज मखीजा निवासी जीवनी माई रोड, ऋषिकेश ने एक लिखित तहरीर दी कि 18 नवंबर की मध्य रात्रि को उनके निवास स्थान पर खड़ी दो होंडा एक्टिवा स्कूटी जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर UK14F8660 व UK07AR0553 है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। जिसपर पुलिस ने 21 नवंबर की देर शाम को मुखबिर की सूचना पर आरटीओ ऑफिस से आगे हरिद्वार बाईपास रोड पर जंगल के पास से एक युवक को चोरी की गई एक्टिवा स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर जंगल में झाड़ियों से दूसरी स्कूटी को भी बरामद कर लिया है। युवक की पहचान गगन निवासी मॉडर्न स्कूल के पास, नई जाटव बस्ती, ऋषिकेश के रूप में की है। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि दोनों स्कूटी उसने जीवनी माई मार्ग रोड पर एक घर के अंदर से चोरी की थी। पहले उसने दोनों स्कूटी घर के अंदर से बाहर रोड किनारे खड़ी की। फिर एक-एक करके दोनों स्कूटी हरिद्वार बायपास रोड पर सड़क किनारे झाड़ियों में छुपा दी। वह झाड़ी में से एक स्कूटी निकालकर कहीं बेचने जाने की फिराक में था। वह नशे का आदी है। पैसे कमाने के लालच में वह आज इन दोनों स्कूटी को बेचने जा रहा था। स्कूटी की पहचान छुपाने के लिए उसने दोनों स्कूटी की नंबर प्लेट हटा दी थी।