उत्तराखंडपुलिस डायरी

एनडीपीएस एक्ट में फरार हिस्ट्रीशीटर गुरुचरण गिरफ्तार

ऋषिकेश, 23नवंबर। कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में फरार हिस्ट्रीशीटर तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश, थाना रायवाला व थाना मुनिकीरेती में कुल 43 मुकदमें दर्ज हैं।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक मुखबिर तंत्र की सूचना पर जानकारी मिली कि कोतवाली ऋषिकेश से हिस्ट्रीशीटर गुरुचरण उर्फ मुन्ना सिंह पुत्र स्व. सुभाष निवासी गली नंबर 18, चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश एनडीपीएस एक्ट के केस में देहरादून न्यायालय से सजायाफ्ता है और केस में उच्च न्यायालय से जमानत पर है। आरोपी गुरुचरण जमानत पर आने के बाद ऋषिकेश क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध रूप से स्मैक की बिक्री और तस्करी कर रहा है। बीते 10 नवंबर को करीब 6 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार आरोपी हरीश नेगी में बताया कि यह स्मैक वह गुरु चरण से लेकर ऋषिकेश क्षेत्र में बेचता है। जिसके बाद गुरुचरण को केस में फरार घोषित किया गया। जिसके बाद से आरोपी गुर चरण की गिरफ्तारी के पुलिस लिए लगातार प्रयास कर रही थी। जिसपर बुधवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी गुरुचरण को एनडीपीएस एक्ट को धारा 29 के तहत गिरफ्तार किया गया है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी गुर चरण के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश, थाना रायवाला व थाना मुनिकीरेती में 15 अभियोग एनडीपीएस एक्ट, 13 आबकारी अधिनियम, 6 गुंडा अधिनियम, 01 गैंगस्टर एक्ट सहित आईपीसी की अन्य धाराओं में मिलाकर कुल 43 मुकदमें दर्ज हैं।

Related Articles

Close