उत्तराखंडमीडिया हाउस

वीएन टीवी न्यूज़ चैनल के संपादक विपुल पांडे ने लिया उत्तराखंड ज्योतिष रत्न से आशीर्वाद

दो माह पूर्व अपने चैनल द्वारा चलाई गई खबर पर की क्षमा याचना

वीएन टीवी न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक विपुल पांडे ने आज देहरादून में उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल के आवास पर पहुंचकर उनसे ज्योतिषीय परामर्श एवं आशीर्वाद लिया/

ज्योतिषीय परामर्श और आशीर्वाद लेने के बाद संपादक विपुल पांडे ने कहा कि 2 माह पूर्व किसी व्यक्ति ने स्वयं को किसी सरकारी संस्था का मीडिया प्रभारी बताते हुए उनके न्यूज़ चैनल के व्हाट्सएप नंबर पर डॉक्टर घिल्डियाल के संदर्भ में उन्हें अत्यंत भ्रामक एवं विद्वेष पूर्ण समाचार प्रेषित किए उन्होंने भी अज्ञानता बस इस संदर्भ में समाचार यूट्यूब एवं चैनल के माध्यमों से प्रचारित और प्रसारित कर दिया, इसका संज्ञान लेते हुए डॉक्टर घिल्डियाल ने चैनल के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की तैयारी कर ली थी, परंतु तब तक उनका संपर्क दूरभाष पर उनसे हो गया और उन्होंने मिलने का समय दिया इसके लिए वह उनके आभारी हैं/

संपादक पांडे ने बताया कि पहली बार उनकी उत्तराखंड ज्योतिष रत्न से भेंट हुई उनकी दिव्यता और भव्यता तथा ज्ञान से उन्हें अपनी भूल का एहसास हुआ कि उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति के प्रति अपराध कर दिया है, जो निरंतर सनातन धर्म की रक्षा सरकारी लोकसेवक एवं धर्म ध्वज के रूप में कर रहा है, इसलिए वह स्वयं चलकर ऐसे श्रेष्ठ, ईमानदार, कर्मठ एवं कुशल प्रशासक विद्वान अधिकारी से क्षमा याचना एवं आशीर्वाद लेने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं /
उन्होंने फूलों का गुलदस्ता देकर डॉ घिल्डियाल का स्वागत किया/

इस अवसर पर डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि उनका लक्ष्य निरंतर उत्कृष्ट कार्यों को करते हुए प्रदेशवासियों ,देश एवं समाज की सेवा करना है, उसमें गलत ढंग से सोशल मीडिया की आड़ लेकर जो भी व्यक्ति बाधा पहुंचाएगा उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अवश्य की जाएगी परंतु संपादक विपुल पांडे से मिलकर उन्हें लगा कि उनका उद्देश्य गलत नहीं था ,परंतु उन्हें किसी व्यक्ति द्वारा गुमराह किया गया है, इसलिए वह उन्हें तो क्षमा करके आशीर्वाद दे रहे हैं परंतु अतिशीघ्र विभागीय अधिकारियों के प्रति षड्यंत्र करने वाले उस कर्मचारी एवं ऐसे व्यक्ति को मीडिया प्रभारी बनाने वाली संस्था के विरुद्ध कानूनी एवं विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी/

Related Articles

Close