उत्तराखंडप्रशासनिक खबरें

मंगलवार को पेश किया जाएगा अनुपूरक बजट

विधानसभा अध्यक्ष ने शांतिपूर्ण सत्र संचालन की अपील की

शीतकालीन विधानसभा सत्र की सभी तैयारियां पूर्ण
देहरादून। मंगलवार से शुरू होने जा रहे शीतकालीन विधानसभा सत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। विधानसभा सत्र के दौरान विधायी कार्यों का एजेंडा तय किया जा चुका है जिसके अनुसार कल सत्र के पहले ही दिन सरकार अपना अनुपूरक बजट पेश करने जा रही है।
कल से शुरू होने वाले इस सत्र के शांतिपूर्ण संचालन और विधायी कार्यों का एजेंडा तय करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी द्वारा आज विधानसभा भवन में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई जिसमें इस सात दिवसीय शीतकालीन सत्र के लिए विधायी कार्यों का एजेंडा तय किया गया। जिसके अनुसार सत्र के पहले ही दिन शाम चार बजे तक सरकार द्वारा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। आज शाम को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होनी है जिसमें विधायी कार्याे पर अपनी मुहर लगाई जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों के नेताओं से अपील की है कि वह अपने क्षेत्र की समस्याओं से जुड़े सवाल सदन में रखें और विकास योजना से जुड़े सवाल पूछे लेकिन सदन की कार्यवाही को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने में सहयोग करें।

Related Articles

Close