उत्तराखंड
उत्तराखंड में विक्रम-टेंपो का चक्का जाम, आमजन परेशान

ऋषिकेश, 29 नवंबर।उत्तराखंड में विक्रम-टेंपो के चक्का जाम के कारण आमजन की फजीहत हो गई। जिसके चलते आम लोगों को शहर में आवागमन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मंगलवार को उत्तराखंड परिवहन महासंघ के आवाहन पर प्रदेश भर में विक्रम-टेंपो चालकों ने हड़ताल कर अपने वाहनों के चक्के जाम रखे। साथ ही ऋषिकेश, हरिद्वार, डोईवाला सहित आसपास के चालकों ने भारी संख्या में पहुंचकर विधानसभा का घेराव भी किया। चालकों का विरोध उनके हिसाब से सही भी है। लेकिन सरकार और चालकों की इस लड़ाई ने आम जनता की फजीहत कर दी। शहर में लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं मौके का फायदा उठाते हुए ई-रिक्शा ने भी लोगों से दोगुने दाम वसूल किए।