उत्तराखंडपुलिस डायरी

दून पुलिस ने 4 कुख्यात अन्तरराज्यीय लुटेरे दबोचे

रेसकोर्स में गुरमिन्दर को बंधक बनाकर की थी लूट

लूट की योजना बताई।

लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम
देहरादून। लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में सीओ नहेरू कालोनी अनिल कुमार जोशी, थाना अध्यक्ष लोकेन्द्र बहुगुणा, उपनिरीक्षक बलवीर डोभाल, अरुण असवाल, कांस्टेबल बृजमोहन, श्रीकान्त, कमलेश सजवाण, सुनीत कुमार, निरीक्षक मुकेश त्यागी, उपनिरीक्षक नरेश राठौर, सन्दीप कुमार, निरीक्षक केआर पान्डे, उपनिरीक्षक सैंकी कुमार, दीपक धारीवाल, कांस्टेबल ललित, पंकज, अमित, किरन, नवनीत, सोनी कुमार, मनोज, अरशद, वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश दत्त, उपनिरीक्षक पंकज तिवारी, देवेश खुगसाल, अमित मंमगाई, कांस्टेबल आशीष राठी, दीप प्रकाश, रविन्द्र टमटा, नरेश रावत, मुकेश कण्डारी व हेमवती बहुगुणा शामिल रहे।

Related Articles

Close