
जोशीमठ प्रभावितों के लिए 45 करोड़ रुपये पर कैबिनेट की मुहर।
अब प्रभावित परिवारों को 4000 रुपये की जगह 5000 रुपये किराये के लिए दिये जाएंगे।
प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए पांच जगह चिन्हित की गई हैं, जिनका अब भूगर्भीय सर्वे कराया जाएगा।
जो राहत शिविर बनाए गए हैं उसमें प्रतिदिन 950 रुपये अधिकतम किराया दिया जाएगा।
इसके साथ ही प्रतिदिन प्रति व्यक्ति के हिसाब से 450 रुपये दिया जाएगा पैसा।
डैमेज एसेसमेंट और सर्वे के आधार पर मुआवजा पैकेज तैयार करेगी सरकार।
जिन परिवारों का विस्थापन व पुनर्वास किया जाना है उनको मजदूरी दी जाएगी।
विस्थापन के लिए 15000 रुपये प्रति जानवर दिए जाएंगे।
बड़े पशु के चारे के लिए प्रतिदिन 80 रुपये और छोटे पशुओं के लिए प्रतिदिन 45 रुपये दिया जाएगा।
नवंबर महीने से अगले 6 महीने तक के लिए बिजली पानी के बिल को किया गया माफ
सरकारी बैंकों से लिए गए लोन को अगले 1 साल तक ना भरने की जाएगी छूट
जोशीमठ के भू-धंसाव के कारणों को जानने के लिए आठ इंस्टीट्यूट सर्वे कर रहे हैं
सर्वे रिपोर्ट आने के बाद सरकार कमेटी बनाएगी। कमेटी सभी का रिपोर्ट सर्वे कर आगे का निर्णय लेगी