उत्तराखंडहादसा

गहरी खाई में गिरी कार, कोटद्वार के युवक की मौत चमोली में हुआ हादसा

चमोली। उत्तराखंड में हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। एक बार फिर से एक भीषण हादसा चमोली जिले में हुआ है। यहां एक कार द्रोणागिरि मार्ग पर सुराहीथोता के पास गहरी खाई में गिर गई।
जोशीमठ थाने ने एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है। बताया जा रहा है कि वाहन 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में कोटद्वार के युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अकेले ही घूमने के लिए निकला था। जब वो वापसी कर रहा था, तो वाहन से नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरफ की टीम तैयार हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर टीम को पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन का नंबर यूके 15 सी 9007 है। वाहन में एक ही युवक सवार था और वो नीती घाटी की ओर घूमने गया था। एसडीआरएफ के जवान किसी तरह रस्सी की मदद से गहरी खाई में उतरे। टीम जब वाहन के पास पहुंची तो पता चला कि वाहन चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। शव को स्ट्रेचर की सहायता से 600 मीटर ऊपर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया।

Related Articles

Close