उत्तराखंडसिटी अपडेट

नाली में भर दिया रेत, चोक हुई नाली, सड़क पर गंदे पानी में चलने को मजबूर लोग

ऋषिकेश। निर्माणाधीन भवन मालिक ने सड़क किनारे ही निर्माण सामग्री उतरवा दी। जिसके चलते सड़क किनारे बनी नाली जाम हो गई और नाली का पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र के चंद्रेश्वर नगर में दुर्गा मंदिर के निकट एक निर्माणाधीन साइट पर भवन मालिक ने सड़क के किनारे ही रेत और बजरी उतरवा दी है। जिसके कारण सड़क किनारे बनी नाली रेत और बजरी से पूरी तरह से पट गई है। जिससे चोक नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने लगा है। समस्या पिछले तीन-चार दिनों से लगातार बनी हुई है। नतीजतन सड़क पर बह रहे नाली के गंदे पानी के बीच से होकर लोगों को गुजरना पड़ रहा है। जिससे स्थानीय लोगों के लिए भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। लेकिन नगर निगम प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। स्थानीय लोगों ने मांग करते हुए कहा कि नगर निगम प्रशासन उक्त मामले का संज्ञान ले और सड़क किनारे रेत उतरवाने वाले निर्माणाधीन भवन स्वामी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाए। जिससे भविष्य में अन्य लोग इस तरह की जनविरोधी हरकतें न करें।

Related Articles

Close