उत्तराखंड
बसंतोत्सव के कुश्ती फाइनल में सबसे बड़ी कुश्ती उमेश पहलवान और सुमित पहलवान के बीच हुई

ऋषिकेश।बसंतोत्सव के कुश्ती फाइनल में सबसे बड़ी कुश्ती उमेश पहलवान और सुमित पहलवान के बीच हुई जिसमें उमेश पहलवान विजई रहे और उन्हें बसंत गदा और नगद पुरस्कार से नवाजा गया । इस अवसर पर राम प्रसाद भारद्वाज और जयप्रकाश ठेकेदार नागेंद्र सिंह ज,चरण पहलवान, भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज के द्वारा कुश्ती का कुशल संचालन किया,, 2 दिन चले इस कुश्ती महोत्सव में लगभग 66 खुशियां हुई, कुश्ती का विशेष आकर्षण यह रहा कि ऋषिकेश के राम चरण अखाड़े के सभी पहलवानों ने अपनी सभी कुश्तियां जीती। इस अवसर पर, संयोजक हर्षवर्धन शर्मा, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ,वरुण शर्मा ,सह संयोजक दीप शर्मा, महासचिव विनय उनियाल, उपाध्यक्ष जयेंद्र रमोला, धीरेंद्र जोशी, महंत विनय सारस्वत, विजय सारस्वत, अजय गर्ग, मनोज शेट्टी, प्रदीप शास्त्री पहलवान, ललित मोहन मिश्रा, मेजर ,गोविंद सिंह रावत पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, रामकृपाल गौतम, डीबीपीएस रावत ,,दीपक भारद्वाज, मनीष शर्मा, देवेंद्र प्रजापति ,राजेश दिवाकर, सुरेंद्र भट्ट, रंजन अंथवाल, प्रवीण रावत आदि उपस्थित थे।