
*-इंदौर में आयोजित 25वीं नेशनल डीफ सीनियर स्पोर्ट्स चैंपयनशिप में शौर्य ने गोल्ड मेडल जीता*
*-कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने किया सम्मानित, उपलब्धि को सराहा*
डोईवाला- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट के छात्र शूटर शौर्य सैनी ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज की है। शौर्य ने मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित 25वीं नेशनल डीफ सीनियर स्पोर्ट्स चैंपयनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने शौर्य इस उपलब्धि के लिए सम्मानित करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि इससे पहले एसआरएचयू के पैरामेडिकल छात्र व शूटर शौर्य सैनी ब्राजील में आयोजित डेफ ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर भारत का मान बढ़ा चुके हैं। शौर्य ने बताया कि ओलंपिक खेल में प्रतिभाग कर भारत के लिए मेडल जीतने का उनका सपना है। उनके इस सपने को साकार करने के लिए एसआरएचयू की ओर से उन्हें सहयोग प्रदान किया। ओलंपिक की तैयारी के लिए नई पिस्टल व जरूरी सोजा सामान के लिए कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने शौर्य को चार लाख रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की थी। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विश्वविद्यालय कैंपस में शौर्य का नई पिस्टल सौंपकर सम्मानित किया था।
इसी कड़ी में ऑल इंडिया स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ द डीफ के तत्वावधान में इंदौर में 15 से 19 फरवरी के मध्य आयोजित 25वीं नेशनल डीफ सीनियर स्पोर्ट्स चैंपयनशिप में 10 मीटर एयर राइफल में 625.5 अंक अर्जित कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने शौर्य की इस उपलब्धि के लिए सम्मानित करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि हमारे लिए छात्र-छात्राओं का सर्वांगिण विकास प्राथमिक उद्देश्य है। शौर्य की उपलब्धि के लिए समूचे देश को उन पर गर्व है। शौर्य नए उदीयमान खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं। हमें उम्मीद है कि शौर्य ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल हासिल कर दुनिया में उत्तराखंड और देश का गौरव बढ़ाएंगे।