उत्तराखंडसिटी अपडेट

मीट की दुकानों को नोटिस एवं चलान

मुनिकीरेती पालिका, खाद्य संरक्षण विभाग एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त टीम बनाकर की कार्रवाई

ऋषिकेश। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्रान्तर्गत स्थित मांस की दुकानों के विरूद्ध खाद्य संरक्षण विभाग टिहरी, पालिका एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें पांच मांस विक्रेताओं को खाद्य विभाग ने नोटिस दिए एवं पालिका ने चालानी कार्रवाई की।
सोमवार को खाद्य संरक्षण विभाग टिहरी गढ़वाल की एफएसओ शारदा शर्मा के नेतृत्व में मुनिकीरेती पालिका एवं पुलिस प्रशासन की एक संयुक्त टीम पालिका कार्यालय में एकत्र हुई। यहां से टीम 14 बीघा स्थित मांस की दुकानों पर पहुंची, अचानक कार्रवाई को देख मांस विक्रेताओं में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में कुछ मांस विक्रेता सामान समेटते हुए नजर आए। इसके बाद टीम ने ढालवाला स्थित मांस की दुकानों के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान खाद्य विभाग ने पांच मांस विक्रेताओं को नोटिस जारी किए एवं मुनिकीरेती पालिका ने मांस विक्रेताओं द्वारा पाॅलिथीन का प्रयोग करने एवं गंदगी फैलाने पर पांच चालान काटे। इस दौरान एफएसओ ने मांस विक्रेताओं को सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना मांस विक्रय न करने हेतु निर्देशित भी किया। उन्होंने बताया कि
मौके पर सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार, सुपरवाइजर रंजन कंडारी, ज्योति पसपोला एवं पुलिस विभाग के कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Close