उत्तराखंडराजनीति

सिसोदिया की गिरफ्तारी से भडके आप कार्यकर्ता, केंद्र सरकार का पुतला फूंका

हल्द्वानी। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका। आप कार्यकर्ताओं का कहना था कि केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर ईमानदार व कर्मठ शिक्षा मंत्री की गिरफ्तारी की गई है।
आपे के प्रदेश सचिव संगठन व सह प्रभारी जिला नैनीताल समित टिक्कू के नेतृत्व में कार्यकर्ता सोमवार की दोपहर बुद्ध पार्क में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका। आप कार्यकर्ताओं का कहना था कि शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाकर बच्चों का भविष्य संवारने वाले दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया की गिरफ्तारी केंद्र सरकार की तानाशाही को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि आप कार्यकर्ता इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से तत्काल सिसोदिया को रिहा करने की मांग भी उठाई। पुतला फूंकने वालों में आप जिलाध्यक्ष राजीव लोचन, देवेंद्र कुमार, समी कुरैशी, हर्ष सिरोही, पंकज कुमार, गोपाल बिष्टड्ढ, माया दुबे, बीना देवी, सुनीता आर्या, भावना पाठक, दुर्गा मेहरा, मनोज काशी आदि शामिल थे।

Related Articles

Close