
देहरादून। राजधानी दून के रानीपोखरी चैराहे के समीप गुरूवार को प्रशासन की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया गया है। हालांकि इस दौरान किसी विरोध की खबरे सामने नहीं आयी है और लोगों द्वारा खुद ही प्रशासन की टीम के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाया गया है।
राजधानी देहरादून में इन दिनों अतिक्रमण हटाये जाने का काम जोर शोर से जारी है। पिछले दिनों प्रशासन की टीम द्वारा जोगीवाला चैराहे के समीप अतिक्रमण हटाया गया था वहीं इस क्रम में आज रानीपोखरी चैराहे के समीप का अतिक्रमण हटाया गया है। शासकीय अभियन्ता पीडब्ल्यूडी के अनुसार चैराहे के समीप लगभग 60 मीटर पर हो रखे अतिक्रमण को आज हटा लिया गया है। जिन पर 15 भवन निर्माण हो रखे थे। बताया कि इस दौरान अतिक्रमण कारियों की ओर से किसी प्रकार का विरोध नहीं जताया गया है। वहीं क्षेत्रवासियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा हमें मुआवजा दिये बिना ही हमारे भवन गिरा दिये गये है। इस अवसर पर एसडीएम, तहसीलदार व रानीपोखरी थाना पुलिस सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।