उत्तराखंडखेल

*100 मी. दौड़ में राहुल नेगी व कनिका ने मारी बाजी*

*-स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट की वार्षिक खेलकूद का समापन*

*-कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने विजेता खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।*

डोईवालाः स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट के वार्षिक खेलकूद-2023 में की 100 मी. फर्राटा दौड़ में इंजीनियरिंग कॉलेज के राहुल नेगी व नर्सिंग कॉलेज की कनिका ने गोल्ड मेडल जीता। कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने विजेता खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
एसआरएचयू में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है। 200 मी. दौड़ में हिमालयन स्कूल ऑफ मैनेंजमेंट स्टडीज के सात्विक डिमीरी व नर्सिंग कॉलेज की प्रियंका रावत ने पहला स्थान हासिल किया। 400 मी. रिले दौड़ में मैनेजमेंट के शोभित, सात्विक, आयुष, दीव्यांश नौटियाल जबकि बालिका वर्ग में हिमालयन स्कूल बायो साइंसेज की शिवानी नेगी, प्रिया कुमारी, करनप्रीत कौर, दिव्या राना ने जीती। लॉन्ग जंप में राहुल नेगी, प्रिया नेगी गोल्ड मेडल अपने नाम किया। गोला फेंक में परितोष, सिमरन जबकि चक्का फेंक में मुकेश रावत ने प्रतियोगिता जीती। कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने सभी विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा स्पोर्ट्स टीम भावना और अनुशासन सिखाती है। बैडमिंटन एकल बालिका व बालक वर्ग में संस्कृति मल्होत्रा व अक्षत, डबल में संस्कृति व चैतन्य और गुरमीत व जतिंदर की जोड़ी ने बाजी मारी। इसके अलावा टेबिल टेनिस की विभिन्न वर्गों में तेनजिन, अनुराग, यश अग्रवाल, मनिकादित्या सिंह नेगी, किरन प्रीत कौर, निकिता मैठाणी, प्रेरणा ने गोल्ड मेडल हासिल किया। शतरंज में विभोर सिंह बिष्ट, अशि गुप्ता, गौरम में राहुल नेगी, श्रद्धा बिष्ट, गुरमीत सिंह, सार्थक गंभीर, अन्नया त्रिपाठी, जान्हवी ने पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल झटका। इस दौरान स्टूटेंड्स अफेयर्स एंड वेलफेयर के निदेशक डॉ.विनीत महरोत्रा, कृष्णानंद उनियाल सहित समस्त फैक्लटी सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Close