उत्तराखंडमनोरंजन

*फन और एंटरटेनमेंट से भरे ‘हिमोत्सव’ ने जीता दिल: स्वामी राम हिमालयन*

*विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट के तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह ‘हिमोत्सव-2023’ का हुआ रंगारंग समापन*

*-समापन के दिन गढ़वाली, गुजराती, पंजाबी, राजस्थानी, नेपाली डांस ने बनाया यादगार*

डोईवाला- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट में तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह ‘हिमोत्सव-2023’ का रंगारंग समापन हो गया। हिमोत्सव के तीसरे  व आखिरी दिन की शाम भारतीय लोक संस्कृति के रंगों में रंगी नजर आई। कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने छात्र-छात्राओं के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
मंगलवार को एसआरएचयू में ‘हिमोत्सव-2023’ के समापन समारोह का शुभारंभ संस्थापक डॉ.स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। पैरामेडिकल से ममता ग्रुप की गुजराती गीत ‘शुभारंभ’ पर प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक संध्या शुरू हुई। इसके बाद बीपीटी के अमिषा ग्रुप ने शिव-तांडव की दमदार प्रस्तुति दी। बीएससी ओटी शिवानी ग्रुप ने बॉलीवुड के लिजेंट एक्टर गोविंदा को अपनी प्रस्तुति समर्पित की। नर्सिंग कॉलेज से अंशिका ग्रुप ने नेपाली संस्कृति की छटा बिखेरी। बीआरआईटी से आइशा ग्रुप ने मराठी डांस से समा बांध दिया। बीपीटी से पलक ग्रुप का बॉलीवुड हिप-हॉप डांस पर छात्रों ने तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया। नर्सिंग कॉलेज से अभ्युदय ग्रुप ने कॉलेज लाइफ पर आधारित नाटिका से सभी को भाव-विभोर कर दिया। योगा सांइस कॉलेज से आंचल ग्रुप ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। बीएसएलपी से मुस्कान ग्रुप ने गढ़वाली डांस के जरिए गढ़ संस्कृति का रंग जमाया। नर्सिंग कॉलेज से याशिका ग्रुप ने पंजाबी गिद्धा औ रश्मि ग्रुप ने राजस्थानी डांस से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। बांसुरी पर योगा साइंस कॉलेज की फैकल्टी डॉ.अंकित शर्मा की बेहतरीन प्रस्तुति रही। छात्रों की दमदार की प्रस्तुति के बाद आखिर में नर्सिंग कॉलेज से आकृति ग्रुप की पांडव नृत्य प्रस्तुति ने समारोह को यादगार बना दिया। 30 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के ग्रुप डांस में तेज बजते साउंड और संगीत के दीवाने स्टूडेंट्स के वन्स मोर-वन्स मोर के शोर के बीच हिमोत्सव का समापन हो गया।
कार्यक्रम का संचालन में छात्र-छात्राओं ने ही किया, जिसमें शिवानी, सृष्टि, प्रानाली, वंशिका, हर्षिता व दिव्यांशु ने सहयोग दिया।

*सोलो सॉन्ग व डांस-*  डॉ.अंकित शर्मा, विजय रावत, तुलिका, शुभम बाला, सृष्टि, अभिलाषा, आयुषी जुयाल, सुमित ढोकवाल, जयंत, सृष्टि पंत, मनीष पाठक

Related Articles

Close