उत्तराखंडप्रशासनिक खबरें
गायों को बेसहारा छोड़ने वालों की अब खैर नहीं

ऋषिकेश। गायों के दूध न देने, बीमार होने आदि कारणों से गौवंशों को बेसहारा छोड़ देने वालों की अब खैर नहीं। गौ संरक्षण एवं आवारा गौवंशों से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला कड़ा रूख अख्तियार किया है। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी के अनुसार गौवंशों को बेसहारा छोड़ने वालों के विरूद्ध निकाय की ओर से चालानी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि ढालवाला वार्ड 11 में बीते दिनों से एक गौवंश असहाय एवं बीमार अवस्था में पड़ा हुआ था। शुक्रवार को इसकी सूचना स्थानीय निवासियों ने निकाय के ईओ तनवीर सिंह मारवाह को दी, जिसके बाद पालिकाध्यक्ष और ईओ के निर्देशानुसार स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने मौके का निरीक्षण किया एवं ऋषि मिरेकल ट्रस्ट के सदस्य सुमित पेटवाल की सहायता से गाय का प्राथमिक उपचार किया। इसके तत्काल बाद स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने गाय के स्वामी की तलाश हेतु पशुपालन विभाग के माध्यम से कड़ा सर्च अभियान चलाया, जिसमें शीघ्र ही सफलता हाथ लगी। स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक ने फोन के माध्यम से गाय की स्वामिनी नीता देवी पत्नी प्रेम सिंह, निवासी ओणी गांव, विकासखंड नरेंद्रनगर को मौके पर बुलाया और गाय को बेसहारा छोड़े जाने पर जमकर फटकार लगाई। स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक ने गौ स्वामिनी पर 2000 ₹ की चालान की कार्यवाही करते हुए भविष्य में इस प्रकार की गलती न दोहराए जाने हेतु चेताया। इसके बाद निकाय के कैटल कैचर वाहन की सहायता से गाय को स्वामिनी के घर तक वापस भेजा गया और उसकी देख रेख हेतु शपथ पत्र लिखवाया गया ।