उत्तराखंडपुलिस डायरी

उत्तराखण्ड में बेवड़ों की मौज, आम लोगों पर महंगाई की मार

लच्छीवाला टाल टैक्स भी बढ़ा
बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ी महंगाई की मार
देसी शराब को नहीं दी गई कोई रियायत 


जाहिद अली
देहरादून। नई आबकारी नीति के चलते एक अप्रैल ( शनिवार) से प्रदेश में शराबियों की मौज हो गई है। आज से लागू होने वाली नई कीमतों के चलते शराब को सस्ता किया गया है। जबकि बिजली व पानी के बिलों में इजाफा हुआ है। जिसके चलते आम की जेब पर आज से भारी बोझ पड़ने वाला है। आज से कई अन्य सुविधाओं का वित्तीय भार आम लोगों पर पड़ने वाला है।
उत्तराखंड में आज से शराब की नई कीमतें लागू हो गई है प्रमुख ब्रांड की बात करें तो 8 पीएम की बोतल जो पहले 560 रुपये की थी अब वह 500 रुपये की बाजार में उपलब्ध होगी। 820 रुपये की मिलने वाली रॉयल स्टैग अब 730 रुपये की मिल सकेगी। 1020 रुपये की मिलने वाली ब्लेंडर प्राइड अब 920 रुपये की मिलेगी जबकि बियर की बात करें तो बियर की कीमतों पर खास अंतर नहीं आया है ।बियर की कीमतें 10 से 5 रुपए तक सस्ती हुई है ओवर ऑल देखे तो वेट व अधिभार में कमी की गई है इस वजह से कीमतें कम हुई है जबकि कोटा बढ़ गया है।
नई आबकारी नीति की नई कीमतों में देसी शराब को कोई रियायत नहीं मिली है देसी शराब अपनी पूर्ववर्ती कीमतों पर ही बिकेगी। आज 1 अप्रैल होने के बावजूद भी कई शराब ठेकों का राजस्व अभी तक बकाया चल रहा है कई राजधानी में ही ऐसी दुकानें हैं। जिनका जुलाई-अगस्त से पैसा लगातार बकाया चल रहा है ऐसे में सचिव आबकारी के आदेशों पर भी सवाल उठ रहे हैं जो समय से पैसा जमा कराने का दावा कर रहे थे ऐसे में यह पैसा कैसे जमा कराया जाएगा और ठेको का संचालन सुगम तरीके से हो सकेगा यह भी एक सवाल है।
आज से देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल टैक्स में इजाफा हो गया है। वाहन चालकों को अब पांच रुपये से लेकर 40 रुपये तक अतिरिक्त चुकाना होगा।

विद्युत दरों में 9.64 प्रतिशत हुई बढ़ोत्तरी
देहरादून। एक अप्रैल यानी आज के दिन से कई बदलाव होने जा रहे हैं, जो आपके रोजमर्रा से जुड़े हुए हैं। बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी लोगों की जेब पर असर डालेगी। यूईआरसी (उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग) ने विद्युत दर में 9.64 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। विद्युत नियामक आयोग ने घरेलू कनेक्शन पर 100 यूनिट तक 25 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की है। जबकि अन्य कनेक्शन पर भी बिजली में प्रति यूनिट बढ़ाया गया है।

स्कूलों की फीस भी हुई महंगी
देहरादून। स्कूलों में नया शैक्षिक सत्र आज से शुरू हो गया है। आज से नए सत्र के लिए बच्चों की पढ़ाई शुरू हो गई है। स्कूलों ने भी फीस में बढ़ोत्तरी की है। साथ ही बच्चों की ड्रेस, किताब व कापियों की कीमतों में भी बड़ा उछाल आया है।

पेयजल के बिल 15 प्रतिशत तक बढ़े
देहरादून। आज से पेयजल के लिए जल संस्थान के बढ़े हुए दाम लागू हो जाएंगे। जिससे लोगों को पानी के लिए ज्यादा बिल चुकाना होगा। जल संस्थान ने इस बार पेयजल की दरों में 9 से 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। सरकार ने दोनो मूलभूत सुविधा बिजली व पानी के बिलों में बढ़ोत्तरी की है। जिससे की लोगों की जेब सीधे तौर पर कटेगी।

Related Articles

Close