उत्तराखंडवन

वन मुखिया की लड़ाई जीते भरतरी

उत्तराखण्ड पीसीसीएफ चीफ का संभाला चार्ज

अटैच हैं। उधर जिस मामले में राजीव भरतरी को आरोपी बनाया गया है उसको लेकर राजीव भरतरी ने कोर्ट में 20 पत्र संलग्न किए हैं, जिसमें उन्होंने इन अवैध कार्यों को रोकने के लिए निर्देश जारी किए थे और जिनका पालन नहीं किया गया।

क्या है कॉर्बेट पार्क में निर्माण विवाद
वहीं, इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में एक पीआईएल दायर की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए एक सीईसी का गठन किया। कमेटी ने कॉर्बेट नेशनल पार्क में अवैध कार्यों के लिए तत्कालीन वन मंत्री हरक सिंह रावत को जिम्मेदार माना और इससे संबंधित अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में जमा भी की है। दरअसल कॉर्बेट नेशनल पार्क में करीब 6000 पेड़ अवैध रूप से काटे जाने की बात सामने आई थी। इसके अलावा यहां अवैध रूप से निर्माण करने का भी मामला सामने आया था। सबसे ज्यादा चैंकाने वाली बात ये है कि अवैध निर्माण की बात सामने आने के बाद कॉर्बेट के तत्कालीन निदेशक राहुल ने इस अवैध निर्माण को छुड़वाने के निर्देश दिए थे। जाहिर है कि इससे यह साफ हो गया कि निर्माण अवैध रूप से किया गया था।

Related Articles

Close