उत्तराखंडपुलिस डायरी

एसटीएफ ने दबोचा सुनील राठी का गुर्गा

कनखल के एक व्यापारी से मांगी थी 50 लाख की रंगदारी

देहरादून। कनखल के व्यापारी से 5.0 लाख की रंगदारी मांगने वाले कुख्यात सुनील राठी के एक गुर्गे को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए गर्गुे के खिलाफ दिल्ली के कई थानों में रंगदारी, हत्या व गैंगस्टर के मुकदमें दर्ज है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि 13 फरवरी 2023 को थाना सिडकुल पर वादी रविकांत मलिक निवासी कनखल हरिद्वार ने नवोदय नगर रोशनाबाद में स्थित अपने प्लाट पर अवैध कब्जा करने एवं उसके बडे भाई अमरकांत मलिक को जान से मारने की धमकी देते हुए 50 लाख रूपये की मांग करने के सम्बन्ध में रंगदारी का मुकदमा सुनील राठी, नीरज मलिक, प्रदीप राठी, रोहताश, विपिन राठी, सुशील गुर्जर के विरूद्व पंजीकृत करवाया गया था। इसकी विवेचना एसटीएफ को सुपुर्द की गयी थी, इस अभियोग में पूर्व में आरोपी सुशील गुर्जर पुत्र ज्ञान सिंह को पिस्टल 45 बोर, 2 मैंगजीन, 10 जिन्दा कारतूस व एक बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो गाडी व घटना में प्रयुक्त मोबाईल सिम के साथ गिरफ्तार किया गया था। अब इस प्रकरण में विवेचना से प्रकाष में आया कि सुनील राठी गैंग का एक सदस्य अजीत खोखर भी रंगदारी मांगे जाने के प्रकरण में संलिप्त है। जो कि एक पेशेवर अपराधी है, जिनके विरूद्व पूर्व में भी हत्या, बल्वा, लूट, धमकी, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, आम्र्स एक्ट आदि के कई संगीन अभियोग पंजीकृत है। अजीत ने ही उक्त मुकदमें वादी व उसके भाई को धमकी भरे मैसेज भेजने और काॅल करने के लिये प्रयुक्त सिम को अन्य आरोपियों को उपलब्ध कराया गया था और स्वयं इस पूरे मामले की निगरानी कर गवाहों को धमकाया जा रहा था, जिस पर एसटीएफ की टीम ने मंगलवार की सांय को आरोपी अजीत खोखर उपरोक्त को मुज्जफरनगर से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी अजीत खोखर पर थाना गंगनहर, हरिद्वार, थाना नई मण्डी मुज्जफरनगर के साथ-साथ नई दिल्ली के कई थानों में रंगदारी,गैंगस्टर एक्ट और हत्या के प्रयास के कई मुकदमें दर्ज हुये हैं, जिनमें अभियुक्त जमानत पर बाहर है।

Related Articles

Close