UNCATEGORIZED
ड्रैनेज सिस्टम है नहीं, तैयार हो गया प्रोजेक्ट!
चारधाम यात्रा ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में गजब की इंजीनियरिंग

करोड़ खर्च बना था यात्रा के लिए कैंपस
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को एक ही छत के नीचे बस से लेकर पंजीकरण व अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पहले से ही संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड है। करीब एक दशक पहले केंद्रीय योजना के तहत कंपाउंड का निर्माण कराया गया। अभीतक यात्रा का संचालन इसी कैंपस से किया जा रहा था।
चारधाम यात्रा का संचालन करने वाले यात्रा प्रशासन संगठन का कार्यालय भी यहीं हैं। कंपाउंड का निर्माण भी राज्य के पर्यटन विभाग ने ही कराया। बावजूद, कंपाउंड के बगल में ही वन भूमि हंस्तारित कर एक और चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र का निर्माण कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट पर सरकार ने करीब 15 करोड़ रूपये खर्च किए हैं।
हैरानी की बात यह है कि इसी तरह की सुविधाएं पहले से ही संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड में मौजूद हैं। मसलन, बसों की पार्किंग, पुलिस चैकी, पंजीकरण केंद्र, विश्रामालय और कैंटीन व अन्य सुविधाएं। हालांकि, कंपाउंड के काफी बड़े हिस्से में बसों की पार्किंग की जगह पर नगर निगम प्रशासन ने वैंडिंग जोन के तहत सैंकड़ों के खोखे स्थापित कर दिए हैं, जिनमें वाहनों की रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है।
ऐसे में एक ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र का निर्माण समझ से परे है। यह भी बता दें कि, खुद की जमीन होने के बावजूद इसी कंपाउंड में किराए रोडवेज का बस अड्डा भी चल रहा है।