उत्तराखंडजनहित

शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर महामंत्री प्रतीक कालिया के नेतृत्व में शहर के व्यापारियों ने सीएम धामी से की मुलाकात

ऋषिकेश।नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया के नेतृत्व में शहर के व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
तीर्थ नगरी ऋषिकेश के युवा व्यापारी नेता प्रतीक कालिया के नेतृत्व में रविवार को नगर के व्यापारी नेताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर  सिंह धामी से मुलाकात की।इस दौरान विभिन्न समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल के महामंत्री ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव ऋषिकेश के हरिद्वार रोड़ पर पिछले काफी वर्षों खाली भूखंड में कूड़े का पहाड़ खड़े होने से शहर की सुंदरता पर ग्रहण लगने के साथ लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है।इसपर सरकार को तत्काल कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।इसके अलावा शहर में ट्रासपोर्ट नगर ,थोक गल्ला मंडी की मांग,जमीनों के सर्किल रेट कम करने की मांग सहित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बैराज झील पर वाटर स्पोर्ट्स शुरु कराने,योग नगरी रेलवे स्टेशन के समीप और चन्द्रभागा पुल पर पार्किंग का निर्माण सहित शहर में सी एन जी फीलिंग स्टेशन खोले जाने की मांग एवं श्यामपुर फाटक में रोज लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए जल्द से जल्द ओवरब्रिज बनवाने की मांग की गई है।प्रतिनिधिमंडल की तमाम बाते गौर से सुनने के प्रश्चात मुख्यमंत्री ने तमाम समस्याओं पर सकारात्मक कारवाई की बात कही।मुख्यमंत्री से मिलने   वालों में प्रांतीय डिस्ट्रीब्यूटर ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष कोहली, व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालड़ा,प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल के मंत्री श्रवण जैन,व्यापार सभा के पूर्व अध्यक्ष नवल कपूर,नगर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के उपाध्यक्ष प्रदीप कोहली ,लाजपत राइ रोड व्यापार मण्डल के सचिव धीरज मखीजा शामिल थे।

Related Articles

Close