उत्तराखंडराजनीति

*उत्तराखण्ड की महिला खिलाड़ी शोषण मामले की हो सीबीआई जाँच – जयेन्द्र रमोला*

ऋषिकेश । काग्रेस जनों द्वारा जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत चन्द्रेश्वर नगर वार्ड नम्बर 2 में चौपाल लगाकर प्रदेश वदेश की समस्याओं पर आमजन से चर्चा की व उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड के माध्यम से उत्तराखण्ड की महिला क्रिकेट खिलाड़ी को कोच द्वारा किये गये उत्पीडन की सीबीआई जाँच की की माँग को लिखा गया ।
कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला व महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि आज की चिट्ठी के आज के संदर्भ में हमने उत्तराखण्ड में महिलाओं का उत्पीडन लगातार जारी है और बेहद गम्भीर बात है कि यहाँ महिला खिलाड़ी भी सुरक्षित नहीं है ।
रमोला ने कहा कि उत्तराखंड की महिला क्रिकेट खिलाडियों ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर यौन शोषण के आरोप लगाये हैं; ये ख़बरें मीडिया के माध्यम से प्रचारित हो रहीं हैं ।
रमोला ने मुख्यमंत्री से माँग की कि देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति की रक्षा के लिए, इस प्रकरण की सीबीआई से जांच करवाई जाये।
महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नीलम तिवारी व प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि जहॉं एक ओर भाजपा बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे हैं वहीं देवभूमि में बेटियॉं सुरक्षित नहीं है बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं परन्तु सरकार चुप्पी साधे बैठी है ।
व्यापार मण्डल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र व संगठन महासचिव दीपक जाटव ने कहा कांग्रेस संगठन लगातार चिठ्ठूी के माध्यम से देश व प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर भाजपा सरकार को चेताने का काम कर रही है, परन्तु सरकार गहरी निंद्रा में देश व प्रदेश की समस्याओं के प्रति असंवेदनशील है यहाँ महिलायें सुरक्षित नहीं है परन्तु सरकार अपराधियों को शह देने का काम कर रही है ।
कार्यक्रम में पूर्व सभासद सीमांती देवी, फूल मति, सजीरा देवी, मायावती, निशा देवी, तारा देवी, अपर्णा शर्मा, संध्या देवी, बबिता कुमारी, आकांक्षा शर्मा, शान्ति देवी, विजय लक्ष्मी, श्वेता देवी, बीना, मायावती राजभर, गौरव कुमार, अमर सिंह पंवार, प्राशु बनर्जी, आदि मौजूद थे।

Related Articles

Close