उत्तराखंडराहत धनराशि
रोजवेज बस दुर्घटना में मृतकों को मिलेंगे 7 लाखः रामदास
चारधाय यात्रा के लिए जीपीआरएस लगाने के लिए दिया गया 31 मई तक का समय

संबंधित सभी संस्थाओं को क्रैश बैरियर लगाने के साथ ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने को कहा गया है। इसके अलावा यात्रा रूट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। सड़क हादसों को रोकना विभाग की प्रमुख और पहली प्राथमिकता है। 146 स्थान चिन्हित किए गए थे, जहां क्रैश बैरियर लगाए जाने थे। अभी लगभग सभी जगहों पर क्रैश बैरियर लगा दिए गए हैं।
छापामार दल करेंगे वाहनों की चेकिंग
परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि जो सचल दल बनाया गया है, उसके माध्यम से चारधाम यात्रा रूटों का परीक्षण कराया जाएगा। साथ ही वो खुद भी चारधाम यात्रा से पहले इसका निरीक्षण करने जाएंगे, ताकि व्यवस्थाओं को देख सकें कि कोई कमी है या फिर नहीं। उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा चारधाम यात्रा के दौरान प्राइवेट गाड़ियों की ओर से ज्यादा किराया लिए जाने के सवाल पर मंत्री रामदास ने कहा कि इस बाबत सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और सचल दल का भी गठन किया गया है। लिहाजा, सचल दल समय-समय पर इसकी जांच करेगा और विभाग की ओर से छापेमारी भी की जाएगी।