उत्तराखंडपुलिस डायरी
दून पुलिस ने गिरफ्तार किए पांच डकैत
नेहरू कालोनी क्षेत्र में दिन दहाड़े डकैती को दिया था अंजाम

हम वापस चले गए। 10 तारीख को हम लोग एक्टिवा व अपाचे मोटर साइकिल से देहरादून आये पर उस दिन भी मौका न मिलने के कारण हम ऋषिकेश में हमारे गावं के रहने वाले विकास जयसवाल के पास चले गये, जो पहले दिल्ली रहता था और वर्तमान में ऋषिकेश क्षेत्र में किराये पर रहकर एक होटल चलाता है। विकास जयसवाल को हमने अपनी योजना के बारे में बताया तो वो भी हमारी इस योजना में शामिल हो गया। 11 तारीख को हमने बाइक को घर से थोडी दूर एक पार्क के पास खड़ा किया व एक्टिवा सीधे घर के पास ले गए। विकास घर के बाहर रहा और हम चारों लोग घर में घुस गए व वहां मौजूद 2 महिलाओं ,एक बुजुर्ग को हमारे पास मौजूूद तमंचे व चाकू से डराते हुए उन्हें बंधक बनाकर उनसेे उनके पहने हुये जेवरात अंगूठी, कड़े व कान के टॉप्स तथा लगभग 6-7 हजार रूपये नगदी ले ली।
डकैती का खुलासा करने वाली पुलिस टीम
क्षेत्राधिकारी सदर पकंज गैराला, थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी लोकेन्द्र बहुगुणा, उप निरीक्षक योगेश दत्त, बलबीर डोभाल, पंकज तिवारी, अमित ममगाईं, देवेश खुगशाल, सतबीर बिष्ट, कांस्टेबल श्रीकांत ध्यानी, आशीष राठी, बृजमोहन, मुकेश कण्डारी, पंकज, नरेंद्र, ललित, कमलेश, प्रभारी एसओजी निरीक्षक मुकेश त्यागी, उपनिरीक्षक हर्ष अरोड़ा, दीपक धारीवाल, कांस्टेबल नवनीत नेगी, किरण, आशीष, ललित, देवेन्द्र, पंकज, नरेन्द्र, मनोज, विपिन राणा, अमित, कमल जोशी व सोनी शामिल रहे।