उत्तराखंडप्रशासनिक खबरें

सीएम को अपने बीच देख पुलिस कर्मियों का बढ़ा हौसला, सीएम ने जाना हाल चाल

रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने बीच देख पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कर्मियों से मिल कर उनका हाल चाल जाना। बता दें कि दो दिवसीय दौरे पर सीएम खटीमा क्षेत्र में भ्रमण पर आए। सीएम के पंतनगर पहुंचने पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें सलामी दी। इस मौके पर सीएम सलामी में ड्यूटी में लगे जवानों के बीच पहुंचे और उन्होंने जवानों से मिलकर उनका हाल चाल जाना। मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर जवानों का भी उत्साह बढ़ा तथा सलामी गार्ड में तैनात उपनिरीक्षक भूपेश पांडे के टर्न आउट एवम सलामी गार्ड की प्रशंशा की। पुलिस के मुताबिक अब तक एसआई भूपेश पांडे को 26 बार पारीतोषिक प्रदान किया जा चुका है।उप निरीक्षक भूपेश पांडे यहां पुलिस लाइन रुद्रपुर में तैनात हैं। राज्यपाल उत्तराखंड से 3 बार व मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा 6 बार इन्हें गार्ड ऑफ ऑनर तथा उच्च कोटि के अनुशासन एवं टर्नआउट के लिए पुरस्कृत किया जा चुका हैं। उत्तराखंड पुलिस और ऊधम सिंह नगर पुलिस की शान हैं। पुलिस लाइन में तैनात रहकर एसआई द्वारा अपने कार्यों का निर्वहन पूरी तन्मयता एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ किया जाता है। इस मौके पर डीएम युगल किशोर पंत और एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Close