
देहरादून। उत्तराखंड में एक हफ्ते के दौरान तापमान में बढ़ोत्तरी के बाद अब लोगों को आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक कई जगहों पर बारिश की संभावना व्यक्त की है। वहीं मौसम विभाग ने चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
गौर हो कि प्रदेश में चारधाम यात्रा से ठीक पहले मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। हालांकि पिछले हफ्ते में तापमान में करीब 5 से 6 डिग्री तक की बढ़ोत्तरी के बाद लोग भारी गर्मी महसूस कर रहे हैं। खासतौर पर दिन के समय तापमान काफी ज्यादा हो जाता है। ऐसे में अब मौसम विभाग ने अपनी भविष्यवाणी के जरिए लोगों को कुछ राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग की मानें तो 18 अप्रैल से मौसम में बदलाव होने जा रहा है। राज्य के तमाम जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है। 19 अप्रैल और 20 अप्रैल को कई जगहों पर तेज बारिश भी हो सकती है। ऐसे में ऊंचे स्थानों पर हल्की बर्फबारी की भी संभावना व्यक्त की जा रही है।
बता दें कि चारधाम यात्रा सर पर है। ऐसे में सरकार अपनी तमाम कोशिशों के साथ यात्रा को बेहतर करने की तैयारियों में जुटी हुई है। दूसरी तरफ अब मौसम में भी बदलाव होने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि इस तरह अचानक तेज बारिश होने के कारण फसलों को कुछ नुकसान हो सकता है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने यह भी साफ कर दिया है कि 22 अप्रैल के बाद फिर मौसम बदलने लगेगा। मौसम विभाग ने चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में तेज बारिश की भी उम्मीद जताई है।