उत्तराखंडपुलिस डायरी
चैहरे हत्याकांड का आरोपी याद हुसैन हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार
दो साल से फरार चल रहा था 25 हजार का ईनामी

देहरादून। हरिद्वार जिले के लक्सर में चैहरे हत्याकांड में शामिल आरोपी को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी याद हुसैन बीते 2 साल से फरार चल रहा था। उस पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम भी रखा था। याद हुसैन को एसटीएफ की टीम ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से दबोचा है। इस चैहरे हत्याकांड में यह 7वीं गिरफ्तारी है।
उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी याद हुसैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर 6 मई 2021 को खेड़ी खुर्द में 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी। जिसमें आरोपियों ने जहीर हसन, मोहमद कैफ, सहजन आलम, हुसैन अहमद निवासी खेड़ी खुर्द की बेरहमी से हत्या कर दी थी। जिस संबंध में कोतवाली लक्सर में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी याद हुसैन घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था। जो पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग जगहों पर रह रहा था।
इसी बीच सूचना मिली कि आरोपी हिमाचल प्रदेश के मंडी में छिप कर रह रहा। जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने मंडी जाकर याद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी याद हुसैन हरिद्वार के लक्सर का रहने वाला है। याद हुसैन ने चार लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था। अब एसटीएफ की टीम ने आरोपी को हिमाचल प्रदेश से लक्सर लाकर कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर आरोपी याद हुसैन को गिरफ्तार सलाखों के पीछे भेज दिया है।