
फर्जी मंगेतर को नहीं पहचान पाई दोनों
पुलिस ठगों से सावधान करने के लिए कर रही जागरूक
देहरादून। ठगी करने वाले ठगी के नए-नए तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। लोन के नाम पर, बिजली के बिलों में गड़बडी के नाम पर, मोटी रकम ईनाम देने के नाम पर, एटीएम कार्ड ब्लाॅक होने के नाम पर ठगी करते हुए मिले हैं। इस बार दून में नया ही मामला सामने आया है। फर्जी मंगेतर बनकर ठग ने युवती व युवती की मां से हजारों रूपये की ठगी कर की है। पुलिस ने मामला प्रकाश में आने पर जांच शुरू कर दी है।
फर्जी मंगेतर ने एक युवती को हजारों रुपए का चूना लगाने वाले आरोपी के विरुद्ध पीड़िता ने साइबर क्राइम सेल में शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की। डोईवाला निवासी एक युवती स्वास्थ्य विभाग में एएनएम की नौकरी करती है। बताया गया है कि फरवरी माह में उसकी मंगनी हुई थी। इसी बीच कुछ दिन बाद उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आया और कहा कि मैं आपका मंगेतर बोल रहा हूं। मेरा दूसरा फोन खराब हो गया है अब इसी नंबर से मैं आपको कॉल करूंगा। जिसके बाद युवती ने भी उसे अपना मंगेतर मानकर युवती ने बातचीत शुरू की। अगले ही दिन फर्जी मंगेतर ने अपनी बैंक की एफडी कुछ दिन देरी से मिलने की बात बोल कर युवती से तत्काल कुछ रुपयों की मांग की। जिसके चलते मंगेतर की प्यार भरी बातों में आकर उसके बताएं पेटीएम नंबर पर 16हजार की नगदी सेंड कर दी। मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ अगले दिन फिर फर्जी मंगेतर ने कॉल की और प्यारी प्यारी बातें करने के बाद मंगेतर बनी युवती से कहा कि मुझे एफडी के पैसे मिलने में देर हो सकती है और मुझे एप्पल का फोन खरीदना है। इसके लिए मुझे कुछ और पैसों की जरूरत है। तो मंगेतर ने भी उसे फिर से उसे 58 हजार रुपए की आरटीजीएस कर दिया। मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ पैसों का आता देख फर्जी मंगेतर ने युवती की मां यानी अपने होने वाली फर्जी सास से भी बातचीत शुरू कर दी। युवती की मां की अपने दामाद को पहचान नहीं सके और उसकी बातों में आकर उसने भी दो हजार की नकदी उसे ऑनलाइन दे दी। जब आए दिन मंगेतर की मांग बढ़ने लगी तो यूपी के परिजन को मामला कुछ गड़बड़ी लगा और युवती के परिजनों ने ससुराल पक्ष के अन्य लोगों से बात की। तब खुलासा हुआ कि उसके मंगेतर ने कोई रुपया नहीं मांगे और ना ही उसका नंबर बंद हुआ है। जिसके बाद पीड़ित युवती ने साइबर क्राइम सेल में शिकायती पत्र देकर आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की। साइबर क्राइम क्षेत्राधिकारी अभिनव चैधरी के अनुसार आरोपी के विरुद्ध जांच पड़ताल जल्दी-जल्दी उस पर शिकंजा कस लिया जाएगा।