उत्तराखंडस्वास्थ्य

*हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में नई कैथ लैब का लोकपर्ण*

*-अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य मानक व अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है नई कैथ लैब*

*-कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना ने हाई टेक कैथ लैब का लोकपर्ण कर जनस्वास्थ्य को किया समर्पित*

डोईवालाः हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में अत्याधुनिक कार्डियक सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य मानक व हाईटेक कैथ लैब स्थापित की गई है। कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना ने इसका औपचारिक उद्घाटन कर जन स्वास्थ्य को समर्पित किया।
बुधवार को हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में उत्तराखंड के पहले वृहद कार्डियक सेंटर में नवनिर्मित अत्याधुनिक कैथ लैब का विधिवत पूजन कर लोकर्पण किया गया। उद्घाटन करते हुए कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हिमालयन हॉस्पिटल लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब हॉस्पिटल में के कार्डियक सेंटर में हाईटेक कैथ लैब का शुभांरभ किया गया।

इस दौरान कुलपति डॉ.विजेंद्र चौहान, मुख्य चिकित्सक अधीक्षक डॉ.एसएल जेठानी, डॉ.अनुराग रावत, डॉ.कुनाल गुरुरानी, डॉ.चंद्रमोहन बेलवाल, डॉ.दीपक ओबरॉय, कुलसचिव डॉ.सुशीला शर्मा आदि मौजूद रहे।

*देश के चुनिंदा अस्पतालों में ही है कार्डियक सेंटर*
देश के चुनिंदा अस्पतालों में ही अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुविधाओं के मानकों के तहत वृहद कार्डियक सेंटर की स्वास्थ्य सुविधा मौजूद है। यह उत्तराखंड का एकमात्र व पहला हृदय रोगियों के लिए डेडिकेटेड वृह्द कार्डियक सेंटर है।

*वेटिंग लिस्ट होगी कम*
कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ.अनुराग रावत ने बताया कि हिमालयन हॉस्पिटल में उत्तराखंड ही नहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व अन्य राज्यों से मरीज उपचार के लिए आते हैं। ऐसे में अत्याधुनिक कैथ लैब में ज्यादा से ज्यादा मरीजों को त्वरित व गुणवत्तापरक स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। इससे मरीजों की उपचार के लिए वेटिंग लिस्ट भी कम होगी।

Related Articles

Close