उत्तराखंडराजनीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के एतिहासिक सौ वे एपिसोड को पूरे देश के कार्यकर्त्ताओं ने सुना: सती

ऋषिकेश। आधुनिक भारत के निर्माता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी मन की बात में भारतीय समाज के मानवीय जीवन में घटित होने वाली छोटी छोटी बातों को साझा करते हुए आम आदमी के संकल्प को मजबूत करते है ,आज मन की बात के एतिहासिक सौ वे एपिसोड को पूरे देश के कार्यकर्त्ताओं ने मन की बात को इवेंट के रूप मे सुना, जनता और कार्यकर्ताओं में इस एपिसोड को लेकर बड़ा उत्साह है ,यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती ने शक्ति केंद्र तिलक रोड पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही, सती ने कहा की आज पूरी दुनिया संकटों के समाधान के लिए मोदी पर विश्वास करती है , और भारत की ओर देखती है ,मोदी के नेतृत्व की ही विशेषता है कि आज भारत धार्मिक स्वतंत्रता के साथ साथ आर्थिक आजादी एवम राजनीतिक ताकत के रूप में पूरी दुनिया का नेतृत्व करने में आगे बढ़ रहा है ।जिसका ताजा उदाहरण हम जी ट्वेंटी देशों की अध्यक्षता के रूप में देख सकते है ,सती ने कहा की आने वाली पीढ़ियां सदियों तक मोदी के कार्यों को याद रखेगी ,कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता प्रतीक कालिया, अजय कालड़ा, नितिन सक्सेना, बृजेश शर्मा, शक्तिकेंद्र संयोजक प्रदीप कोहली अविनाश भारद्वाज नितिन सक्सेना, अनिता बहल, जितेंद्र आनंद, जयंत किशोर शर्मा आदि कार्य करता उपस्थित थे

Related Articles

Close