उत्तराखंडपुलिस डायरी

22 लाख के नकली नोटों के साथ राजू बिजनौरी गिरफ्तार

नकली नोट छापने के उपकरण हुए बरामद

मामले की जांच के लिए एसएसपी ने कमेटी की गठित
पांच सौ के 4417 नकली नोट पुलिस को मिले

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर पुलिस और एसओजी की टीम ने 22 लाख से अधिक की नकली करेंसी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिजनौर से नकली करेंसी को खपाने के लिए काशीपुर आए हुए थे। आरोपियों से पुलिस ने नकली नोट छापने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पूरे मामले की जांच के लिए एसएसपी ने एक कमेटी गठित कर दी है। आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
उधम सिंह नगर जनपद की एसओजी और पुलिस टीम ने मिल कर लाखों के नकली नोट बरामद किए हैं। टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी काशीपुर क्षेत्र में नोट खपाने के लिए आए हुए थे। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी की टीम को सूचना मिली थी की दो लोग नकली नोट को खपाने के लिए काशीपुर आ रहे हैं। जिसपर एसओजी और काशीपुर थाना पुलिस ने ढेला पुल के पास दबिश देते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों से पांच सौ के 4417 नकली नोट बरामद हुए।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राजेंद्र उर्फ राजू बैराज कॉलोनी बिजनौर और बूटा सिंह निवासी बिजनौर बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी राजेंद्र ने बताया कि बूटा सिंह के साथ मिल कर वह सीएचसी सेंटर में स्टांप पेपर से पांच सौ के नकली नोट छापते हैं। 22 लाख 8 हजार पांच सौ नकली नोट बनाने के लिए उनके द्वारा पांच लाख से अधिक स्टांप पेपर का यूज किया गया। उन्होंने बताया कि वह एक स्टांप पेपर में चार नकली नोट बनाते थे।

ये सामान हुआ बरामद
आरोपियों की निशानदेही पर टीम द्वारा एकतरफा छपे पांच सौ के 18 नोट, प्रिंटर, एक सीपीयू, मॉनिटर, पेपर कटर, एक बंडल मोटे कागज का रिम बरामद किया है। एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि 22 लाख से अधिक की पांच सौ की नकली करेंसी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से नकली करेंसी बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। आरोपियों को रिमांड में ले कर पूछताछ की जाएगी।

छपाई के लिए स्पेशल इंक करते थे प्रयोग
नकली नोट मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है जो पूरे प्रकरण की जांच करेगी। उन्होंने बताया कि नोट की छपाई के लिए आरोपी स्पेशल इंक का प्रयोग करते थे। जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है। 22 लाख से अधिक की नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पांच सौ के नोट पर तीन नकली नोट देने की डील करते थे।

Related Articles

Close