उत्तराखंडप्रशासनिक खबरें

धामी नैनीताल व उधमसिह नगर के विकास कार्यो की करेंगे समीक्षा

मुख्यमंत्री गुरूवार को पहुंचे रुद्रपुर

रुद्रपुर। 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अभी से तैयारियों में जुट गई है। इसको लेकर भाजपा धरातल पर अभी से सक्रिय होने लगी है। इसी कड़ी में आज सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय रुद्रपुर दौरे पर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया गया। गौरतलब है सीएम धामी अपने इस दौरे पर दो जिलों की विधानसभाओं की समीक्षा बैठक करेंगे।मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजू नाथ टीसी, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, नैनीताल विधायक सरिता आर्य, भीमताल विधायक राम सिंह केडा ने उनका स्वागत किया।
जिसके बाद सीएम एयरपोर्ट के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पंतनगर में अल्प विराम के बाद सीएम तीन बजे से दो जनपद के विधानसभाओं के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। जिसमे विधायक और अधिकारी मौजूद रहेंगे।सीएम धामी अपने इस दौरे पर सीएम नैनीताल और उधम सिंह नगर जनपद के विधानसभाओं की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। दोपहर 3 बजे से सीएम नैनीताल और उधम सिंह नगर के विधानसभाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। जिसमें नैनीताल और उधम सिंह नगर के अधिकारी और विधायक मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि आगामी चुनावों को लेकर सीएम धामी नैनीताल और उधम सिंह नगर के सभी विधानसभाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। जिसमें उम्मीद है कि सीएम धामी इन जिलों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेंगे और समीक्षा करेंगे। साथ ही विधायकों को सीएम आगामी चुनाव को लेकर रणनीति पर काम करने का गुरु मंत्र देंगे।

Related Articles

Close